नैनीताल: भले ही इन दिनों मैदानी क्षेत्रों को कोहरे ने अपनी आगोश में ले रखा है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लेकिन वहीं सरोवर नगरी नैनीताल समेत पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है और दिनभर पहाड़ों में गुनगुनी धूप खिली हुई है. जिस वजह से नैनीताल आने वाले पर्यटक यहां के मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं.
पर्यटकों की आमद से गुलजार सरोवर नगरी. पर्यटकों का कहना है कि मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन पहाड़ों में इसके बिल्कुल विपरीत मौसम बेहद सुहावना बना है और उन्हें यहां बेहद सुकून महसूस हो रहा है.
वहीं, पर्यटकों की आमद से नैनीताल के सभी पर्यटन स्थल गुलजार हैं. नैनीताल के चिड़ियाघर में आज करीब 1286, केव गार्डन में 1500, इको पार्क में 1300 पर्यटक इन जगहों का दीदार करने पहुंचे. जबकि नैनीताल आने वाले अधिकांश पर्यटकों ने नैनी झील में जमकर बोटिंग की. साथ ही हिमालय दर्शन, लवर्स पॉइंट, सुसाइड पॉइंट समेत विभिन्न पर्यटन स्थलों में जाकर पर्यटकों ने खूब मस्ती की.
ये भी पढ़ेंःहाउस टैक्स में 20 फीसदी छूट की बढ़ सकती है तारीख, मेयर-पार्षद लेंगे फैसला
बीते साल मार्च के बाद लगे लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के चलते नैनीताल समेत पूरे उत्तराखंड के पर्यटन कारोबारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. अब पर्यटन कारोबारी थोड़ी राहत की सांस ले रहे हैं.