हल्द्वानी: शहर में 2 और 3 जुलाई को भव्य लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस लिटरेचर फेस्टिवल में देश भर से 40 से अधिक लेखक, कथाकार, उपन्यासकार प्रतिभाग करेंगे. पद्मश्री डॉक्टर यशोधर मठपाल भी इस लिटरेचर फेस्टिवल में उपस्थित रहेंगे. साथ ही पद्मश्री मालिनी अवस्थी भी यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी.
2-3 जुलाई को हल्द्वानी में आयोजित होगा लिटरेचर फेस्टिवल, पद्मश्री मालिनी अवस्थी करेंगी शिरकत - Padma Shri Yashoda Mathpal to inaugurate Haldwani Literature Festival
हल्द्वानी में होने वाले लिटरेचर फेस्टिवल में देश के कई जाने माने साहित्यकार, कथाकार, उपन्यासकार शामिल होंगे. इस फेस्टिवल में युवाओं को साहित्य के बारे में समझाने का प्रयास किया जाएगा ताकि भविष्य में युवा साहित्य की विधा को समझ सकें.
![2-3 जुलाई को हल्द्वानी में आयोजित होगा लिटरेचर फेस्टिवल, पद्मश्री मालिनी अवस्थी करेंगी शिरकत Literature festival to begin in Haldwani on July 2](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15708691-thumbnail-3x2-hgh.jpg)
बताया जा रहा है कि लिटरेचर फेस्टिवल का शुभारंभ पद्मश्री यशोदा मठपाल द्वारा किया जाएगा. इस कार्यक्रम का समापन पद्मश्री मालिनी अवस्थी करेंगी. इस लिटरेचर फेस्टिवल में कई पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा. आयोजनकर्ताओं ने बताया नई पीढ़ी को साहित्य और कला के क्षेत्र में उत्साहित करने के उद्देश्य हल्द्वानी लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन कराया जा रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड में मॉनसून ने मचाया कहर, पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर 3 की मौत
वहीं, भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी उत्तराखंड की संस्कृति को भूलती जा रही है, इसलिए इस लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. साहित्यकारों से युवाओं को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा. साथ ही इसके भविष्य में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. इस फेस्टिवल का खासियत यह है कि इसमें बच्चों से जुड़ी किताबों के ज्यादातर स्टॉल लगाए गए हैं, जिससे बच्चों को साहित्य के प्रति जागरूक किया जा सके.