हल्द्वानी: शराब कारोबारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के सभी शराब की दुकानों को शुक्रवार को बंद रखने का ऐलान किया है. इस दौरान शराब कारोबारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त आबकारी आयुक्त और नेता प्रतिपक्ष को ज्ञापन सौंपा. वहीं, शराब करोबारियों ने ऐलान किया है कि उनकी मांगों पूरी नहीं की जाती है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
शराब कारोबारियों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी आ गई है. ऐसे में शराब की बिक्री में 40% की गिरावट आई है. लेकिन नया टेंडर लॉकडाउन से पहले हो चुका था. ऐसे में अब शराब की बिक्री कम हो गई है, लेकिन सरकार शराब कारोबारियों से अधिभार पूरा ले रही है. जिसके चलते शराब कारोबारी परेशान हैं. ऐसे में अब उनके सामने संकट खड़ा हो गया है. जिसके चलते मजबूरन अब सरकार से अधिभार कम करने की मांग की है. शराब कारोबारियों ने सरकार को ज्ञापन भेजते हुए कहा है कि सरकार उनके शराब से लिए जाने वाले अधिभार को कम करे.