हल्द्वानीःआबकारी विभाग की टीम ने मंडी क्षेत्र में छापामारी के दौरान एक तस्कर को नकली शराब से भरे वाहन के साथ दबोचा है. मौके पर तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 70 पेटी नकली देसी ब्रांड की शराब बरामद हुई. वहीं, आबकारी विभाग आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान मंडी क्षेत्र में एक मिनी ट्रक को रोककर तलाशी ली. तलाशी लेने पर वाहन में रखे सब्जियों के कैरेट के नीचे करीब 70 पेटी नकली देसी शराब बरामद हुई. पूछताछ में चालक ने बताया कि शराब को हल्द्वानी में होटल कारोबारियों को सप्लाई करने जा रहा था. बताया जा रहा है कि शराब तस्कर काफी दिनों से हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में शराब की सप्लाई करता था.