रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में कुछ कारणों से सोमवार को शराब की दुकानें नहीं खुल पाई थीं. मंगलवार को जैसे ही यहां शराब की दुकानें खुली लोगों की भीड़ ठेकों के सामने उमड़ पड़ी. इस दौरान शराब की दुकानों के सामने पुलिस भी मौजूद रही.
कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. उत्तराखंड में मंगलवार को कई जगहों पर शराब की दुकानों को खोला गया. दुकान स्वामी जहां दुकान खोलने से पहले दुकानों की सफाई करते हुए दिखाई दिए वहीं, दूसरी ओर लोग सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर लाइन में खड़े हो गए.