हल्द्वानीःनैनीताल के हल्द्वानी से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. जहां विद्युत लाइन को ठीक करते वक्त लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने के बाद लाइनमैन बिजली के पोल काफी देर तक तड़पता रहा. कुछ देर बाद लाइनमैन जमीन पर आ गिरा. वहीं, करंट लगने से लाइनमैन बुरी तरह से झुलस गया है. अभी लाइनमैन की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसका सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है. जहां एक लाइनमैन बरेली रोड के पास हाईटेंशन के पोल पर काम कर रहा था. तभी लाइन में करंट आ गया. करंट का झटका लगने के बाद लाइनमैन तारों पर उल्टा लटक गया. नीचे खड़े लोगों ने उसे करंट से छुड़ाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसे छुड़ा नहीं पाए. कुछ देर बाद लाइनमैन खुद ही पोल से नीचे जा गिरा.
ये भी पढ़ेंःजमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले धारधार हथियार, जमकर हुआ पथराव, आधा दर्जन लोग घायल