कालाढूंगीः नैनीताल जिले के कालाढूंगी के धापला गांव में बिजली के पोल से गिरकर लाइनमैन घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज जारी है.
दरअसल, गुरुवार को दिन के समय बिजली कट जाने के कारण लाइनमैन खीम राम पोल पर चढ़ गया, तभी उसे जोरदार करंट का झटका लग गया और सीधे नीचे आ गिरा. जिससे खीम राम गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्राम प्रधान दयानंद आर्या ने बताया कि करीब दो महीने पहले आए तूफान से बिजली के तार अस्त-व्यस्त हो गए थे. जिसे ठीक करने के लिए लाइनमैन पोल पर चढ़ा था. तभी ये हादसा हो गया.
ये भी पढ़ेंःखुदाई के दौरान अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा