हल्द्वानी:उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव के चलते पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है, बावजूद इसके नैनीताल पुलिस जिले में लाइसेंसी हथियार जमा कराने में सुस्त नजर आ रही है. ऐसे में अगर कोई राजनीतिक विवाद होता है तो इन हथियारों का दुरुपयोग हो सकता है.
पढ़ें-नैनीताल हाई कोर्ट में पारंपरिक रूप से होली मनाई गई, न्यायाधीशों व वकीलों ने उठाया गायन का लुत्फ
बता दें कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जिले में 5412 लाइसेंसी हथियार दर्ज है. जिसमें सबसे ज्यादा लाइसेंसी हथियार हल्द्वानी कोतवाली और मुखानी थाना क्षेत्र में दर्ज है, जबकि सबसे कम हथियार बेताल घाट थाना क्षेत्र में है.