रामनगर: कॉर्बेट से लगे क्षेत्रों में गुलदार की धमक आए दिन देखने को मिलती है, जिससे स्थानीय लोग अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं. वहीं वन विभाग तराई पश्चिमी को जानकारी मिली कि गुलदार पालतू मवेशियों के साथ ही इंसानों पर हमला कर चिलकिया और टांडा के बीच एक बगीचे में घुस गया है. जिसके बाद वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई कर मौके पर पिंजरा लगाया और गुलदार को कैद किया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लैंडस्केप से लगते आबादी क्षेत्रों में बाघ और गुलदार की लगातार मूवमेंट देखने को मिलता है. बीते रोज वन प्रभाग तराई पश्चिमी के टांडा और चिल्कीया क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग घरों में कैद होकर रह गए थे.गुलदार के खौफ के कारण जहां पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं अब लोग इधर उधर जाने में डर रहे है और शाम होते ही अपने घरों में दुबक जा रहे हैं.
पढ़ें-पत्नी को दिल्ली से नैनीताल घुमाने ले गया, फिर कर दी हत्या, ऐसे चढ़ा हत्थे