नैनीतालः जिले के ज्योलिकोट क्षेत्र में गुलदार 2 साल के बच्चे को उठाकर जंगल में ले गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल ग्रामीण और वन विभाग का जंगल में सर्च अभियान चल रहा है.
घटना की जानकारी देते हुए बच्चे के पिता भानू राणा का कहना है कि देर शाम बच्चा घर के आंगन में था. परिवार के लोग घर के काम में व्यस्त थे. इसी दौरान गुलदार जंगल की तरफ से आया और उनके बच्चे को जंगल में उठाकर ले गया. जब तक घर के सदस्य बच्चे को बचाते गुलदार जंगल में जा चुका था.