उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शावकों की तलाश में रिहायशी इलाके में तेंदुए की दस्तक, दहशत में ग्रामीण - Ramnagar Forest Division Terai Western

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी में गोरखपुर गांव में मादा तेंदुए को देखा जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. दरअसल, दो दिन पहले एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों को गन्ने के खेत में छोड़ गई थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम दोनों शावकों को ले गई थी.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Mar 28, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 5:07 PM IST

रामनगर:नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी में गोरखपुर गांव में इन दिनों मादा तेंदुए की दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, दो दिन पहले गोरखपुर गांव के गन्ने के खेत में तेंदुए के दो शावक मिले थे. किसानों ने तत्काल ही रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शवकों को अपने साथ ले गई.

अब मादा तेंदुआ अपने बच्चों की तलाश में गोरखपुर गांव में आबादी क्षेत्र में लगातार दिखाई दे रही है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. बता दें, आमपोखरा रेंज के गोरखपुर गांव में एक मादा तेंदुआ अपने तीन शावकों के साथ आबादी के पास आई थी. मादा तेंदुआ अपने एक शावक को तो अपने साथ ले गई थी, वही दो शावकों को आबादी के पास गन्ने के खेत में छोड़ गई थी.

शावकों की तलाश में आबादी क्षेत्र में दस्तक दे रही मादा तेंदुआ.

दोनों शावकों का किया जा रहा उपचार:सूचना पर वन विभाग की टीम ने दोनों शावकों को रेस्क्यू कर उनका उपचार शुरू कर दिया है. जिसमें एक शावक बीमार व दूसरा शावक खेतों में लगी आग की वजह से झुलसा हुआ है. यह दोनों शावक लगभग 15 से 20 दिन के बताए जा रहे हैं, जिनका उपचार पशु चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है.
पढ़ें- रामनगर में गन्ने के खेत में मिले तेंदुए के शावक, दहशत में ग्रामीण

मादा तेंदुआ की दस्तक से दहशत में ग्रामीण: वन प्रभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत सिंह साही ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है. उन्होंने कहा कि दोनों शावकों के स्वस्थ होने पर गोरखपुर क्षेत्र में उसी क्षेत्र पर छोड़ दिया जाएगा, जिस क्षेत्र पर मादा तेंदुआ बार-बार देखी जा रही है.

Last Updated : Mar 28, 2022, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details