रामनगर:तराई पश्चिमी व कॉर्बेट पार्क के लगते ग्रामीण क्षेत्रों में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पिछले एक माह में गुलदार ने 4 से ज्यादा लोगों पर हमला कर घायल किया है. सभी घायलों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है. आबादी में गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है.
वहीं, इस मामले में बाघ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष मदन जोशी कहते हैं कि अब दिन प्रतिदिन भयावह स्थिति बनती जा रही है. अगर इस पर वन विभाग या भारत सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो इंसानों और वन्यजीवों को भारी नुकसान हो सकता है. साथ ही भ्रमण पर निकलने वाले लोगों को सतर्क करना चाहिए. अकेले घूमने न जाएं, हमेशा ग्रुप बनाकर वॉक पर निकले.