हल्द्वानी: पहाड़ों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला लालकुआं से सामने आया है, जहां आबादी वाले क्षेत्र वार्ड नंबर 1 में गुलदार की चहलकदमी से लोगों में खौफ है.यही नहीं गुलदार ने एक भैंस पर हमला बोल दिया.गुलदार और भैंस में काफी देर तक संघर्ष होता रहा, जहां लोग देखते रहे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं पड़ी की गुलदार को भगा सके.गुलदार को देख दो घरों में छुप गए. वहीं गुलदार की धमक के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है.
लालकुआं में गुलदार की धमक से खौफजदा लोग, वन विभाग से की निजात दिलाने की मांग - Haldwani Lalkuan Leopard Terror
Lalkuan Leopard Terror इन दिनों लालकुआं में गुलदार की धमक से लोग खौफ के साए में जी रहे हैं. लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि गुलदार की धमक से वो घरों में कैद होने पर मजबूर हैं.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 20, 2023, 8:47 AM IST
गौर हो कि लालकुआं में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा है. लोगों का कहना है कि गुलदार की धमक से वो घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. कहा कि सुबह शाम में तो छोड़िये गुलदार अब दिन में ही हमला करने लगा है. उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की. घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत बनी हुई है.
पढ़ें-गुलदार के मारे जाने के बाद भी दहशत में हैं खिर्सू के आधा दर्जन गांवों के लोग, घास काटने गई महिलाओं को दिखा दूसरा हमलावर
इधर तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा रेंज के वन कर्मियों ने मौके पर आकर क्षेत्र वासियों से गुलदार के संबंध में जानकारी प्राप्त की. वन विभाग कर्मचारियों ने लोगों से अपील की है कि वो अंधेरे में घर से बाहर न निकले. घटना के बाद से क्षेत्र में वन कर्मचारियों ने गश्त बढ़ा दी है. लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है. बता दें कि प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में गुलदार कई लोगों को निवाला बना चुका है. इसके बाद भी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.