हल्द्वानी: नैनीताल जिले में कठघरिया क्षेत्र के नंदपुर गांव में एक तेंदुआ दिखाई दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तेंदुआ सड़क किनारे आश्रम की दीवार पर आराम से बैठा है, इस घटना को आसपास के लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे पर कैद कर लिया. हालांकि, कुछ देर बाद तेंदुआ वहां से जंगल की ओर चला गया, लेकिन तेंदुए के आबादी क्षेत्र में दिखाई देने के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है. वहीं, ग्राम प्रधान ने इस घटनाक्रम की जानकारी वन विभाग को दी.
उधर, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाके में तेंदुए की तलाश की, लेकिन तेंदुआ जंगल की ओर जा चुका था. ऐसे में ग्रामीणों में डर है कि तेंदुआ कहीं आबादी वाले इलाकों में पहुंचकर जान-माल को नुकसान ना पहुंचाए.