रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में और उसके आसपास के इलाके में तेंदुए की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. बता दें कि, फेस 4 की मॉनिटरिंग के दौरान 839 से ज्यादा तेंदुए देखे गए हैं.
उत्तराखंड में तेंदुए की संख्या लगातार बढ़ रही है. बता दें कि, कार्बेट टाइगर रिजर्व और इसके आसपास तेंदुए की फेस 4 मॉनिटरिंग में जो तेंदुए की गणना के लिए कैमरा ट्रैप लगाए गए थे, उनमें 839 तेंदुए की गणना हुई है.
प्रदेश में बढ़ रहा गुलदार का कुनबा. पढ़ें:मसूरी में कोविड वैक्सीन का ड्राई रन शुरू, SDM ने किया अस्पताल का निरीक्षण
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि जो ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन 2018 और 2019 की रिपोर्ट में जो तेंदुए काउंट हुए हैं, उसकी रिपोर्ट कुछ समय पहले जारी की गई है. जिस एरिया में टाइगर मॉनिटरिंग का कार्य किया गया था और कैमरा ट्रैप लगाए गए थे उन एरियाज में 839 तेंदुए उत्तराखंड में आंके गए हैं. इनमें वो एरिया सम्मिलित नहीं है जहां पर टाइगर उपस्थिति कम है या फिर जहां पर टाइगर मॉनिटरिंग का कार्य 2018-2019 ऑल इंडिया टाइगर ऐस्टीमेशन में नहीं किया गया था. वहीं जानकारों की मानें तो उनका कहना है कि उत्तराखंड में लगभग 5000 से ज्यादा तेंदुए हैं.