उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत - haldwani latest news

नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर गुलाबघाटी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार की मौत हुई है. वहीं, वन विभाग के कर्मचारियों ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

leopard-dies-after-being-hit-by-unknown-vehicle-on-the-highway-at-haldwani
leopard-dies-after-being-hit-by-unknown-vehicle-on-the-highway-at-haldwani

By

Published : Oct 16, 2022, 9:48 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर रविवार देर शाम गुलाबघाटी के पास एक गुलदार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

फतेहपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ख्यालीराम आर्य ने बताया कि सूचना मिली कि हल्द्वानी नैनीताल रोड पर गुलाबघाटी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार की मौत हुई है. जांच पड़ताल में पता चला कि नर गुलदार की उम्र करीब 4 साल के आसपास है. गुलदार की मौत किस वाहन की टक्कर से हुई है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें-नशे के खिलाफ अभियान, कैंपटी पुलिस ने तीन चरस तस्करों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. सोमवार को पशु चिकित्सकों का पैनल गुलदार का पोस्टमॉर्टम करेगा. ऐसे में रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. जिस वाहन से गुलदार की टक्कर हुई है, उसको तलाश किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details