उत्तराखंड

uttarakhand

कालाढूंगी: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गुलदार की मौत

By

Published : Feb 15, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 3:26 PM IST

कालाढूंगी के रामनगर-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में वयस्क गुलदार की मौत हो गई. लेकिन, विभाग की ओर से अभी कोई सख्त कार्रवाई नहीं गई है. ऐसा मानों विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है.

etv bharat
गुलदार की हुई मौत

कालाढूंगी: इंसानों के साथ-साथ जंगली जानवरों के लिए भी रामनगर-हल्द्वानी नेशनल हाईवे खतरनाक बना हुआ है. ऐसे में शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक गुलदार की मौत हो गई. जबकि, बीते छह महीने में चार से ज्यादा गुलदार की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. लेकिन, विभाग की ओर से अभी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई.

गुलदार की हुई मौत

बता दें कि कालाढूंगी के रामनगर-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में वयस्क गुलदार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सड़क पार करते समय गुलदार अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया और जिसके बाद वह एक घर में घुस गया. ऐसे में घर के लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू करना चाहा. लेकिन, रेस्क्यू से पहले ही घायल गुलदार ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़े:सावधान! सरकारी नौकरी के लालच में कहीं आप भी ना हो जाएं ठगी का शिकार

वहीं, बैलपड़ाव के रेंज अधिकारी संतोष पंथ ने कहा कि हमारे द्वारा हल्द्वानी से डॉक्टरों की टीम को भी बुलाया गया था. लेकिन, घायल गुलदार की रेस्क्यू से पहले ही मौत हो गई.

Last Updated : Feb 15, 2020, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details