रामनगरः कानियां गांव के पास एक खंडहर में गुलदार के 3 शावक मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शावकों को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने पर कॉर्बेट प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शावकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उसी स्थान पर रख दिया. उस स्थान पर सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए. शावक मिलने के बाद ग्रामीण खौफजदा हैं.
रेंज अधिकारी राजकुमार ने बताया कि शावकों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कर्मचारियों को भी मौके पर निगरानी के लिए तैनात किया गया है. फिलहाल मौके पर कोई भी नर और मादा गुलदार नहीं मिला है. ऐसे में कैमरे से गुलदार पर नजर रखी जा सकेगी. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.