उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गन्ने के खेत में मिला गुलदार का शावक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल - हल्द्वानी न्यूज

गन्ने के खेत में गुलदार का शावक मिलने के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है. उन्हें डर है कि शावक की तलाश में गुलदार गांव में आ सकता है.

haldwani
गुलदार का शावक

By

Published : Dec 26, 2019, 5:31 PM IST

हल्द्वानी:कठघरिया इलाके के खेमपुर गांव में गन्ने के खेत में गुलदार का शावक मिले हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शावक को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया. खेत में गुलदार का शावक से पूरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है.

गन्ने के खेत में मिला गुलदार का शावक.

जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को सेमपुर गांव के एक किसान खेत में गन्ने की कटाई करने गया था. तभी उसकी नजर गुलदार के शावक पर पड़ी. जिसके देखकर वह घबरा गया. किसाने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और शावक को पकड़कर अपने साथ ले गई.

पढ़ें-पौड़ी में नौ सूत्रीय मांगों को लेकर भोजन माताओं ने किया धरना प्रदर्शन

ग्रामीणों का कहना है बीते कुछ दिनों से खेमपुर गांव में कई गुलदार देखे जा रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों के अंदर डर का माहौल है. डर के मारे किसानों खेतों में भी नहीं जा रहे है. ग्रामीणों के मुताबिक शावक की तलाश में मादा गुलदार खेतों के आसपास चक्कर लगाकर दहाड़ मार रही है. ग्रामीणों को डर है कि कई शावक की तलाश में मादा गुलदार गांव में घुस आए और किसी पर हमला न कर दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details