हल्द्वानी:नैनीताल जिले के तराई के जंगलों से सटे आवासीय बस्ती के पास मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. शनिवार शाम को तेंदुए ने खेत में काम कर रहे दादा और पोते पर हमला कर दिया. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों की चीख पुकार सुनने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद तेंदुआ मौके से भाग खड़ा हुआ.
घटना के मुताबकि, शनिवार शाम करीब 4.30 बजे हल्दूचौड़ दौलिया नंबर 2 निवासी 65 वर्षीय दया कृष्ण चोपड़ा अपने खेतों में काम करने के लिए गए थे. उनके पीछे उनका 4 वर्षीय पोता भुविक चोपड़ा भी खेतों में आ गया. बालक खेलते खेलते वहां निर्माणाधीन मकान के अंदर चला गया. तभी अचानक वहां घात लगाए तेंदुए ने पोते भुविक पर हमला कर दिया. इससे भुविक घायल होकर चिल्लाने लगा. दादा दयाकृष्ण चोपड़ा तुरंत वहां पहुंचे तो तेंदुआ आक्रामक हो गया और दयाकृष्ण पर भी हमला कर दिया. दादा ने किसी पोते को तेंदुए की चंगुल से बचाया और हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए.