नैनीताल: इन दिनों सरोवर नगरी समेत आसपास के क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बना हुआ है. देर रात नैनीताल के आलू खेत और भीमताल के दूरस्थ ओखल कांडा गांव में गुलदार ने जेसीबी चालक पर हमला कर दिया. वहीं, दूसरी ओर आलूखेत के कैलाखान में नरेश पर भी गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया. दोनों घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गुलदार ने 2 लोगों पर किया जानलेवा हमला. घायल नरेंद्र ने बताया कि रात करीब 12 बजे गुलदार ने सोते वक्त हमला किया. शोर मचाने पर गुलदार मौके से भाग गया. वहीं, गुलदार के हमले में नरेंद्र के गले में गहरे घाव हो गए हैं. घायल नरेन्द्र का अस्पताल में उपचार चल रहा है.
वहीं, दूसरा हमला सरोवर नगरी के आलूखेत के कैलाखान में देर रात घर से ड्यूटी पर जा रहे व्यक्ति नरेश पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया. नरेश घर से होटल में नाईट ड्यूटी के लिए निकले थे. घायल नरेश नैनीताल के मन्नू महारानी होटल में नौकरी करते हैं. देर रात डयूटी के लिए होटल जा रहे थे. तभी अंधेरे रास्ते में गुलदार ने लगभग 100 मीटर तक उनका पीछा कर तेज रफ्तार स्कूटर पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें:हिमालयन कॉन्क्लेवः निर्मला सितारमण ने कहा- पर्यावरण और विकास के बीच भी संतुलन जरूरी
गुलदार ने युवक के पीठ, बाजू और छाती पर हमला कर दिया. इसी बीच दो मोटर साइकिलों में कुछ युवक आ गए, जिनके शोर करने पर गुलदार मौके से भाग गया. वहीं, घायल अवस्था मे नरेश को बी डी पाण्डे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.