उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं मंडल के जर्जर 36 पुलों की बढ़ेगी लंबाई और चौड़ाई, कवायद शुरू - Public Works Department

Haldwani Public Works Department उत्तराखंड में सब कुछ ठीक ठाक चला तो जल्द पुलों की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाई जाएगी. जिसकी कवायद लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दी है. पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पहले चरण में पुलों का सर्वे, डीपीआर और डिजाइन बनाया जाएगा.शासन से बजट मिलते ही इस दिशा में कार्य शुरू हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 8, 2023, 10:06 AM IST

Updated : Sep 8, 2023, 10:24 AM IST

कुमाऊं मंडल के जर्जर पुलों की बढ़ेगी लंबाई और चौड़ाई

हल्द्वानी: पर्वतीय क्षेत्रों के अधिकतर पुल और पुलिया अंग्रेजों के जमाने के हैंं. बहुत से ऐसे पुल और पुलिया हैं, जो जर्जर हो चुके हैं या ट्रैफिक दबाव के अनुसार भार सहने की क्षमता नहीं है और उनकी चौड़ाई भी काफी कम है. जिसके चलते अक्सर पहाड़ की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में अब लोक निर्माण विभाग इन पुलों को पुनर्निर्माण की कार्रवाई करने जा रहा है. जिसमें पुलों की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाई जाएगी.

मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग गिरीश चंद्र आर्य ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद कुमाऊं मंडल अंतर्गत नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपद के छोटे बड़े पुल और पुलियाओं का पुनर्निर्माण होना है. जिसके तहत नैनीताल जनपद में बताया कि शासन के निर्देश पर नैनीताल जिले में 19 और उधमसिंह नगर में 17 छोटे बड़े पुल और पुलिया हैं, जिनका पुनर्निर्माण होना है. उन्होंने बताया कि ये सभी पुल बी लोडिंग क्लास के हैं जिनका पुनर्निर्माण होने के बाद अब ए लोडिंग क्लास में परिवर्तन किया जाएगा. यह सभी पुल वषों पुराने हैं, जिसमें कई पुल ऐसे हैं जो ब्रिटिश कालीन है. सड़कों पर लगातार यातायात का दबाव बढ़ रहा है.
पढ़ें-पौड़ी जिले में एक दर्जन पुलों को है मरम्मत की जरूरत, PWD ने शासन को भेजा 21.62 करोड़ का एस्टिमेट

ऐसे में इन पुलों की पर भार सहने की क्षमता के साथ-साथ इसकी चौड़ाई भी कम है. जिसके चलते अक्सर सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है. पुलों की चौड़ाई बढ़ जाने से सड़कों पर लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा.नैनीताल जिले में ज्यादातर पुल पुलिया लोहे की बनी हुई हैं, जबकि उधम सिंह नगर में सीमेंट पुल पुलिया हैं, जिनका पुनर्निर्माण होना है. इन सभी पुलों का निर्माण वर्ल्ड बैंक से मिलने वाले बजट से होना है. बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले की रामनगर-भडारपानी पुल की लंबाई 95 मीटर होगी. जबकि उधम सिंह नगर के सितारगंज हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग पर 120 मीटर की पुल बनी है. जो जिले में सबसे लंबी हैं. मुख्य अभियंता ने बताया कि पहले चरण में पुलों का सर्वे, डीपीआर और डिजाइन बनाया जाएगा.शासन से बजट मिलते ही प्रथम चरण का काम शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 8, 2023, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details