उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: एलईडी बल्बों से जगमगाएगा हल्द्वानी शहर, कार्य शुरू - Haldwani News

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एलईडी लाइट के माध्यम से जहां बिजली की बचत होगी तो वहीं शहर की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे.

Haldwani City
एलईडी बल्बों से जगमगाएगा हल्द्वानी शहर

By

Published : Mar 2, 2021, 2:10 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 2:18 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल सांसद अजय भट्ट और मेयर जोगिंदर पाल रौतेला ने एलईडी लाइट का शिलान्यास किया. इस मौके पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि काठगोदाम से एलईडी लाइट लगाए जाने की शुरूआत की गई है. शहर में eels कंपनी द्वारा यह लाइट लगाई जाएंगी. मेयर जोगिंदर रौतेला ने कहा कि इस लाइट के लगने से जहां शहर रोशनी से जगमगाएगा वहीं यह कार्य दो चरणों में किया जाएगा.

एलईडी बल्बों से जगमगाएगा हल्द्वानी शहर.य

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एलईडी लाइट के माध्यम से जहां बिजली की बचत होगी तो वहीं शहर की खूबसूरती में चार चांद लगेंगे. साथ ही एलईडी लाइट से विद्युत बिल कम आएगा और प्रदूषण भी कम होगा.

पढ़ें-वन अनुसंधान केंद्र खूबसूरत पेंटिंग से लोगों को कर रहा पर्यावरण के प्रति जागरूक
एलईडी लाइट के दूसरे चरण की शुरूआत जल्द कर जाएगी. जिसके तहत नगर निगम के नए 27 नए वार्डों में भी एलईडी बल्ब लगाए जाएंगे जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि करीब 25 करोड़ की लागत से नए वार्डों में जल्द एलईडी बल्ब लगाए जाने का काम शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Mar 2, 2021, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details