हल्द्वानी:अपनी मांगों को लेकर सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी और और जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट पानी की टंकी पर चढ़(Leader climbed on water tank in Haldwani) गये. दोनों ने ही मांगें पूरी न होने पर टंकी से कूदने की धमकी दे रहे हैं. दोनों के पानी के टंकी पर चढ़ते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी पानी की टंकी से उतरने की अपील की, लेकिन दोनों ही नेता अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.
मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े सुराज सेवादल के नेता, प्रशासन का हाथ पांव फूले - Leader climbed on water tank in Haldwani
सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष पानी की टंकी पर चढ़ गये (State president of Suraj Seva Dal on water tank) हैं. ये दोनों नेता अपनी मांगों को लेकर जल संस्थान के डीएम कैंप के बगल वाली पानी की टंकी पर चढ़े हैं. जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है .सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह (City Magistrate Richa Singh) ने कहा दोनों नेताओं से बातचीत की जा रही है.
फिलहाल, दोनों नेता पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी मांगों को नहीं मानने पर कूदने की धमकी दे रहे हैं. सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह(City Magistrate Richa Singh) ने बताया सुराज सेवा दल के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष अपनी मांगों को लेकर ब्लॉक और एसडीएम कोर्ट गए होंगे, वहां पर अधिकारी नहीं मिलने से नाराज होकर वे टंकी पर चढ़ गए हैं. फिलहाल उनकी मांगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
पढे़ं-सीएम धामी ने की पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो की टिप्पणी की निंदा, कहा वो वंशवाद की बुराई
सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह(City Magistrate Richa Singh) ने कहा दोनों नेताओं को पानी की टंकी से उतारने के लिए बातचीत की जा रही है. उनकी मांगों को भी सुना जा रहा है. बता दें जब से दोनों नेता जल संस्थान के डीएम कैंप के बगल वाली पानी की टंकी पर चढ़े हैं तब से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. दोनों की मनाने की कोशिशें जारी हैं.