नैनीताल:बीते दिनों नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्रों में आई आपदा के बाद दर्जन भर गांवों के रास्ते बाधित हो गए. भारी बारिश से कई परिवार प्रभावित हुए हैं. जिसके बाद आपदा प्रभावित अमगड़ी न्याय पंचायत का नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और तमाम अधिकारियों ने दौरा किया.इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अधिकारियों को क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए. इस दौरान नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य भी मौजूद रहे.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आपदा प्रभावित गांव का किया दौरा, नुकसान के आकलन के दिए निर्देश - nainital latest news
Leader of Opposition Yashpal Arya प्रदेश में भारी बारिश ने लोगों की परेशानियों में इजाफा कर दिया है. भारी बारिश के कई गांवों का जिले से संपर्क कट गया है.नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और तमाम अधिकारियों ने आपदा प्रभावित अमगड़ी न्याय पंचायत का दौरा किया. साथ ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अधिकारियों को नुकसान का आकलन जल्द करने के निर्देश दिए.
यशपाल आर्य ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कोटाबाग की अमगड़ी न्याय पंचायत आपदा से पूरी तरह प्रभावित हुई है. किसानों की पूरी फसल नष्ट हो गई है. सड़कें ध्वस्त हो गई हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी नुकसान हुआ है. लिहाजा सभी विभाग जल्द से जल्द नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट सरकार को भेजें, ताकि आपदा प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में सरकार को लोगों को जल्द मुआवजा देकर राहत देनी चाहिए.
इस दौरान यशपाल आर्य ने कहा क्षेत्र में आई आपदा से हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर क्षेत्र के लोगों को राहत देने के लिए बात करेंगे. इस दौरान पूर्व विधायक संजीव आर्य, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, सतीश नैनवाल, पीसी गोरखा,भारती बिष्ट, हेम नैनवाल, हीराबल्लभ बधानी,विपिन भट्ट निर्मल अग्रवाल,गोपाल दत्त तिवारी, नंदन चौधरी, हीरा भंडारी, गिरीश चंद्र डूंगर रावत ग्राम प्रधान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.