उत्तराखंड

uttarakhand

चारधाम यात्रा की तैयारियों पर यशपाल आर्य ने किए सवाल खड़े, बोले- सरकार ने सिर्फ बैठकों में ही समय व्यतीत किया

By

Published : Apr 21, 2023, 5:56 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 6:57 PM IST

कल से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. जिसकी तैयारियों को लेकर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मौजूदों सरकार के ऊपर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ बैठकों में ही समय व्यतीत किया है. जमीनी आधार पर कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल ने सरकार पर लगाया अव्यवस्थाओं का आरोप
नेता प्रतिपक्ष यशपाल ने सरकार पर लगाया अव्यवस्थाओं का आरोप

चारधाम यात्रा की तैयारियों पर यशपाल आर्य ने किए सवाल खड़े

हल्द्वानी:कल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है यात्रा की तैयारियों को लेकर विपक्ष ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जिस हिसाब से चार धाम यात्रा की तैयारियों का वादा सरकार कर रही है. उस हिसाब से लग रहा है कि यात्रा में की जानी वाली तैयारियां बिल्कुल अव्यवस्थित हैं. उन्होंने कहा कि अभी चार धाम वाले रूट पर मौसम खराब है लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. ऐसे में यात्रा को सुरक्षित रुप से करवाना बेहद चुनौतीपूर्ण और मुश्किल नजर आ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल मीटिंग तक ही सीमित रही और चार धाम वाले रूट पर मामूली इंतजाम भी सरकार नहीं कर सकी.

बैठकों में निकला पूरा समय:कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार कि चारधाम यात्रा को लेकर कोई भी तैयारी नहीं है. सिर्फ बैठकों में ही पूरा समय निकालने से काम नहीं होता. जमीनी हकीकत कुछ ओर ही होती है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन सरकार की तरफ से किसी भी तरहल की पुख्ता तैयारी नहीं दिख रही है. चार धाम यात्रा के लिये जाने वाली बदहाल सड़कों को देखते हुए श्रद्धालु सुरक्षित नहीं है. मेडिकल फैसिलिटी बसों का यातायात और श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था के लिये कोई भी इंतजाम नहीं है.
यह भी पढ़ें: सीएम धामी ने बाबा केदार के जयकारों के साथ तीर्थयात्रियों की बसों को दिखाई हरी झंडी, 2000 श्रद्धालु हुए रवाना

एसीआर का मामला कैबिनेट में लाने को कहा:अधिकारियों की एसीआर (वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट) मंत्रियों द्वारा लिखे जाने के मामले पर यशपाल आर्य ने कहा कि यदि सरकार इस मामले को कैबिनेट में लाती है तो यह कदम स्वागत योग्य होगा. लेकिन अब देखना यह है कि यह कैबिनेट में यह कब तक लाया जाता है. यशपाल आर्य ने कहा कि कई अधिकारी ऐसे हैं जो बेलगाम हो गए हैं. ऐसे में अधिकारियों को सरकार का डर और भय जरूर होना ही चाहिए.

Last Updated : Apr 21, 2023, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details