उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदलहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा, सड़कों को लेकर भी साधा निशाना - हल्द्वानी लेटेस्ट न्यूज

कांग्रेस को भले ही सदन में सरकार को घेरने का कोई बड़ा मौका नहीं मिला हो, लेकिन सदन के बाहर कांग्रेस सरकार की कमियां गिनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली और सड़कों की खस्ताहालत (bad health services and road) को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) ने हल्द्वानी में धामी सरकार (Dhami government) को जमकर घेरा.

Yashpal Arya
Yashpal Arya

By

Published : Dec 12, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 5:07 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड में बदलहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) ने सरकार (Dhami government) के कटघरे में खड़ा किया है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने स्वास्थ्य सचिव आर राजेश के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसमें स्वास्थ्य सचिव ने माना था कि चारधाम में इस साल स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में कई श्रद्धालुओं की मौत हुई है.

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा.

यशपाल आर्य ने कहा कि अब स्वास्थ्य सचिव भी इस बात को कबूल रहे हैं कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था वास्तव में खराब थी (bad health services and road) . इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि जब सरकारी मशीनरी ही खुद इस बात को स्वीकार कर रही हो कि स्वास्थ्य व्यवस्था खराब है. ऐसे में सरकार पर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर कई सवाल खड़े होने लाजमी है.
पढ़ें- सुविधाओं के अभाव में चारधाम यात्रा में हुईं सबसे ज्यादा मौतें, स्वास्थ्य विभाग का कबूलनामा

यशपाल आर्य ने कहा कि आज पहाड़ में हॉस्पिटल खाली पड़े हैं और दवाइयां नहीं हैं. सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोले हैं, लेकिन उनकी क्या स्थिति ये किसी से छिपी नहीं है. आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा देने में ये सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. पहाड़ की सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं.

सरकार के पास सड़कों को सही कराने का बजट भी नहीं है. बदहाल सड़कों के चलते पहाड़ों पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. उत्तराखंड का आम आदमी इस सभी बदहाल व्यवस्था से परेशान है. इसके अलावा प्रदेश की जनता महंगाई की लगातार मार झेल रही है. पहाड़ों से पलायन हो रहा है, लेकिन सरकार बेरोजगारी और महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है.

Last Updated : Dec 12, 2022, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details