उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैरसैंण में हो शीतकालीन सत्र, इन मुद्दों पर बढ़ाएंगे सरकार की परेशानियां: यशपाल आर्य - Gairsain Summer Session

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) ने कहा है कि शीतकालीन सत्र को गैरसैंण आयोजन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कार्यकाल में गैरसैंण में टेंट में ग्रीष्मकालीन सत्र (Gairsain Summer Session) का आयोजन हो चुका है. कहा कि कांग्रेस सरकार गैरसैंण में विधानसभा भवन भी बना चुकी है और कांग्रेस हमेशा से गैरसैंण में विधानसभा के पक्ष में रही है.

Leader of Opposition Yashpal Arya
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

By

Published : Oct 30, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 6:18 AM IST

हल्द्वानी: शीतकालीन सत्र (Uttarakhand Winter Session) जल्द चलने वाला है. सत्र से पहले सरकार सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाने जा रही है, जिसमें विपक्ष भी शामिल होगा. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) ने कहा है कि शीतकालीन सत्र को गैरसैंण आयोजन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कार्यकाल में गैरसैंण में टेंट में ग्रीष्मकालीन सत्र (Gairsain Summer Session) का आयोजन हो चुका है.

यशपाल आर्य (Congress leader Yashpal Arya) ने कहा कि कांग्रेस सरकार गैरसैंण में विधानसभा भवन भी बना चुकी है और कांग्रेस हमेशा से गैरसैंण में विधानसभा के पक्ष में रही है. कांग्रेस की हमेशा मंशा रहेगी कि गैरसैंण में विधानसभा का सभी सत्र चलाया जाए. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा है कि ग्रीष्मकालीन विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष पूरे जोर के साथ प्रदेश की ज्वलंत मुद्दे को उठाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में बड़ा भर्ती घोटाला सामने आया है. सरकार ने अच्छा कदम उठाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तो की, लेकिन इस भर्ती घोटाले (Uttarakhand recruitment scam) में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

गैरसैंण में हो शीतकालीन सत्र
पढ़ें- अंकिता को न्याय दिलाने के लिए साक्ष्य जुटाकर लौटी फैक्ट फाइंडिंग टीम, कही ये बात

घोटाले में शामिल अधिकतर लोग जमानत में बाहर आ चुके हैं, इस पूरे मामले में अधिकारियों की पैरवी कमजोर रही है. जिसके चलते घोटाले में शामिल लोग जेल से बाहर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है. लेकिन सरकार द्वारा इसको रोकने के लिए कोई बेहतर काम नहीं किया जा रहा है.

यहां तक एनडी तिवारी सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण लागू किया था, लेकिन सरकार द्वारा हाईकोर्ट में लचर पैरवी किए जाने के चलते महिलाओं को मिलने वाला शैतिक आरक्षण भी खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस की मांग है कि महिलाओं को मिलने वाला क्षेत्र का शैतिक आरक्षण मिलना चाहिए. इन सभी मांगों को लेकर इस बार विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा.

Last Updated : Oct 31, 2022, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details