उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष ने दी दशहरे की शुभकामनाएं, पंचायत चुनाव में जीत का किया दावा - पंचायत पावर 2019

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी दशहरे के मौके पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के सीटों पर भी कांग्रेस का कब्जा होगा.

इंदिरा हृदयेश ने दी दशहरे की बधाई .

By

Published : Oct 8, 2019, 8:08 PM IST

हल्द्वानी: असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा आज पूरे देश में मनाया जा रहा है . इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश और देशवासियों को दशहरे की बधाई दी है. साथ ही उनका दावा है कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा.

इंदिरा हृदयेश ने दी दशहरे की बधाई .

यह भी पढ़ें-दशहरे को लेकर प्रशासन ने चाकचौबंद की सुरक्षा व्यवस्था

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में कांग्रेस के उम्मीदवार भारी मात्रा में विजयी हो रहे हैं. अभी भी पंचायत चुनाव के दो चरण बाकी हैं. जिसमें कांग्रेसी अच्छा अपना प्रदर्शन करने जा रही है.

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: दशहरा पर जलेगा 60 फीट का इको फ्रेंडली रावण

साथ ही इंदिरा हृदयेश ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के सीटों पर भी कांग्रेस का कब्जा होगा. क्योंकि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा जीतकर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें-रामलीला: मेघनाथ के शक्ति बाण से मूर्छित हुए लक्ष्मण, हनुमान लाए संजीवनी बूटी

इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार है. उन्होंने कहा कि ऐसे में हम सभी को अच्छाई के मार्ग पर चलना चाहिए .

ABOUT THE AUTHOR

...view details