हल्द्वानी:नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा है. इंदिरा हृदयेश ने सीएम पर 40 से अधिक महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखने पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को विभाग का लालच नहीं रखना चाहिए और इतने विभाग रखने से भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को विकास विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जब- जब सरकार आती है, तब तक कोई काम नहीं होता है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है. प्रदेश की सड़कें बदहाल हो चुकी हैं. सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. लेकिन सरकार कोई काम नहीं कर रही है.