हल्द्वानी: यूपी के विधायक और सांसद ने उत्तराखंड पुलिस पर जो अवैध वसूली का आरोप लगाए हैं उसके बाद इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि यह बेहद शर्मनाक प्रकरण है. सरकार को तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करना चाहिए. अगर सरकार ऐसा कदम नहीं उठाती है तो इसका मतबल है कि पुलिस की अवैध वसूली का पैसा ऊपर तक जाता है.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि पुलिस की ज्यादती के खिलाफ कांग्रेस बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री कह रहे है कि उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. ऐसे मामलों में सरकार को सीधे कार्रवाई करनी चाहिए. सांसद क्या सामान्य व्यक्ति भी यदि इस तरह की बात कहे तो सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए. तुंरत कमिश्नर और डीएम को कहकर ऐसे लोगों को सस्पेंड करना चाहिए.