हल्द्वानीः कृषि बिल को लेकर उत्तराखंड के किसान भी लामबंद हो चुके हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि वे किसानों के मुद्दों को लेकर इस बार होने वाले सदन ने मामले को उठाएंगे. उत्तराखंड के किसानों को एमएसपी के तहत उनके उत्पादन का मूल्य नहीं मिल पा रहा है. यही नहीं किसानों के धानों को बिचौलिए द्वारा खरीदा जा रहा है. इसे वे आगामी सदन में उठाने जा रहे हैं. वहीं, प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस 21 दिसंबर को सदन का घेराव भी करेगी.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि वे आगामी विधानसभा सत्र में किसानों के मुद्दे को उठाने जा रही हैं. सदन में वह किसान आंदोलन और कृषि बिल की कमियों को गिनाएंगी. उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी के तहत किसानों को मूल्य देने की बात तो कर रही है, लेकिन सरकार किसानों को धान के मूल्य की एमएसपी तक नहीं दे पाई है. ऐसे में धान की खरीद औने-पौने दाम में हुई है. यहां तक कि सरकार द्वारा खरीदे गए धान का मूल्य अभी तक किसानों को नहीं मिल पाया है.