उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री की नसीहत पर जताई आपत्ति

हल्द्वानी में विपक्ष द्वारा राजनीति न किए जाने के मुख्यमंत्री के नसीहत पर इंदिरा हृदयेश ने जताई आपत्ति है.

By

Published : Jul 1, 2020, 9:05 PM IST

haldwani
इंदिरा ह्रदयेश

हल्द्वानी: बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ विपक्ष लगातार प्रदर्शन कर रहा है. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता को कोरोना के इस संकट में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विपक्ष को राजनीति ना किए जाने के नसीहत दी है. जिसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कहा है कि विपक्ष की जिम्मेदारी है कि जनता की आवाज को उठाये.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और हरीश रावत पर दर्ज किए गए मुकदमे को नेता प्रतिपक्ष ने घोर निंदा किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि राजनीति के लोगों के ऊपर इस तरह के मुकदमे नहीं लगाने चाहिए.

इंदिरा हृदयेश ने जताई आपत्ति.

पढ़ें:अनलॉक 2: पहले दिन 56 श्रद्धालुओं ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन

इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में आम जनता परेशान है. डीजल- पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. कोरोना काल में लोगों की नौकरियां खत्म हो चुकी हैं. जिससे बेरोजगारी और भुखमरी की नौबत आ गई है. ऐसे में विपक्ष की जिम्मेदारी है कि आम जनता की आवाज उठाते हुए सरकार की आंखें खोले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details