उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्मचारियों के वेतन में कटौती को इंदिरा हृदयेश ने बताया गलत, फैसला वापस लेने की मांग - इंदिरा हृदयेश न्यूज

कोरोना से जंग के लिए सरकारी कर्मचारियों के एक दिन की वेतन कटौती का नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने विरोध किया है. उन्होंने सरकार से फैसले को वापस लेने की मांग की है.

indira hridayesh on salary cut
सरकारी कर्मचारियों के वेतन कटौती पर बोली इंदिरा हृदयेश.

By

Published : Jun 5, 2020, 10:51 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना से जंग के लिए सरकारी कर्मचारियों के वेतन से हर माह 1 दिन की कटौती पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने नाराजगी जताई है. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि प्रदेश सरकार अगर कर्मचारियों की तनख्वाह से कोविड -19 के नाम पर कटौती करती है तो कांग्रेस कर्मचारी संगठनों के साथ खड़ी है.


इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, ऐसे में सरकार को चाहिए कि केंद्र की मदद से अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक करें. लेकिन पहले से महंगाई की मार झेल रहे कर्मचारियों के वेतन से 1 दिन की कटौती करना उचित नहीं है. इस तरह के फैसले लेने से पहले सरकार को कर्मचारियों और उनके संगठनों से बात करनी चाहिए और उनकी सहमति पर ही उनके वेतन से 1 दिन की कटौती की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें-देहरादूनः ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगी ई-विधानसभा, CM ने पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला निदंनीय है. सरकार को इस फैसले को तुरंत वापस लेनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details