हल्द्वानी: कोरोना से जंग के लिए सरकारी कर्मचारियों के वेतन से हर माह 1 दिन की कटौती पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने नाराजगी जताई है. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि प्रदेश सरकार अगर कर्मचारियों की तनख्वाह से कोविड -19 के नाम पर कटौती करती है तो कांग्रेस कर्मचारी संगठनों के साथ खड़ी है.
इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, ऐसे में सरकार को चाहिए कि केंद्र की मदद से अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक करें. लेकिन पहले से महंगाई की मार झेल रहे कर्मचारियों के वेतन से 1 दिन की कटौती करना उचित नहीं है. इस तरह के फैसले लेने से पहले सरकार को कर्मचारियों और उनके संगठनों से बात करनी चाहिए और उनकी सहमति पर ही उनके वेतन से 1 दिन की कटौती की जानी चाहिए.