हल्द्वानी:प्रदेश में लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था और कुमाऊं के एकमात्र सुशीला तिवारी अस्पताल स्थित वायरोलॉजी लैब के खराब हो जाने, प्रदेश के क्वारंटाइन व्यवस्था ठीक नहीं होने, साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में दो लोगों के आत्महत्या किए जाने के मामले में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि क्वारंटाइन सेंटरों में हालात बद से बदतर है. क्वारंटाइन सेंटर में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली, लेकिन प्रदेश सरकार उन व्यवस्थाओं को ठीक नहीं कर पा रही है. यहां तक की क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया जा रहा है. प्रदेश सरकार इन व्यवस्थाओं को ठीक करने में पूरी तरह से नाकामयाब है.