उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज के छात्र की नदी में डूबने से हुई मौत - lbs college student drowned in river

गौला नदी में नहाने गये बीए के छात्र की दलदल में फंसकर मौत हो गई है. वहीं, सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा कि मृतक लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में बीए का छात्र था.

लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज के छात्र की नदी में डूबने से हुई मौत

By

Published : Sep 14, 2019, 1:24 PM IST

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में गौला नदी में नहाने गये युवक की दलदल में फंस कर मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज के छात्र की नदी में डूबने से हुई मौत

बता दें कि देवरामपुर में 18 वर्षीय मोहित गौल नदी में नहाने गया था. जो अचानक दलदल में फंस गया. जिस कारण उसकी डूबने से मौत हो गई. मृतक मोहित लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में बीए का छात्र था और साथ ही सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोहित दोपहर को गौला नदी के किनारे दौड़ लगा रहा था, जिसके बाद वह नदी में नहाने चला गया और उसकी मौत हो गई. देर शाम तक जब मोहित घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. जिसके बाद उसका शव नदी में पड़ा मिला. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details