नैनीताल: देर रात एक घर में आग लगने की घटना सामने आई है. आग से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. घटना तल्लीताल क्षेत्र की है, आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि जिस समय घर में आग लगी उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था.
नैनीताल में देर रात एक बंद घर मे लगी आग, सामान जलकर हुआ राख - बंद पड़ा था घर
नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में एक बंद घर में आग लगने से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया है. घर का मालिक हाल ही में दूसरे घर में शिफ्ट हुआ था.
देर रात घर में लगी आग
पढ़ें:MP अजय भट्ट ने कोरोना से लड़ने के लिए दिए 1 करोड़ 6 लाख रुपए
घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि जिस घर में आग लगी है वो लोग कुछ दिन पहले अपने इस घर को छोड़कर दूसरे घर में रहने चले गए थे और घर कुछ दिनों से बंद था. हालांकि घर में कुछ सामान मौजूद था, जो जलकर राख हो गया है.