हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के जीतपुर नेगी गांव में मामूली बात को लेकर शनिवार देर रात दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल, किसी भी ओर से पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है. बताया जा रहा है कि विवाद में पड़े दोनों परिवार नेपाली मूल के रहने वाले हैं.
बता दें कि, जीतपुर नेगी गांव में देर रात करीब 12 बजे एक युवक घर के बाहर घूम रहा था. जिसपर एक परिवार के लोगों ने युवक को घर के बाहर घूमने से रोका तो दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों परिवारों में जमकर लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए. जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं, दो लोगों को हिरासत में ले लिया.
हल्द्वानी: दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, तीन घायल - Haldwani fighting between two groups
ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में देर रात दो परिवारों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोट आई है. वहीं, इस पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![हल्द्वानी: दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, तीन घायल Fight between two families](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9133359-760-9133359-1602399977833.jpg)
Fight between two families
पढ़ें-चमोली: घाट में बोलेरो हादसे का शिकार, चालक की मौत, सात घायल
टीपी नगर पुलिस चौकी प्रभारी राहुल राठी ने बताया कि पूरे मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. झगड़े का असली कारण पता नहीं चल पा रहा है. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. वहीं, तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.