नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में एक बार फिर से पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है. पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर में पार्किंग की व्यवस्था ना होने के चलते नैनीताल आने वाले वाहनों को शहर के बाहर बाईपास पर रोकना शुरू कर दिया है. जिससे पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर पर्यटकों के वाहन की लंबी लाइन लग गई है.
वीकेंड के मौके पर सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगी है. मैदानी क्षेत्रों में पड़ ही गर्मी से बचने के लिए पर्यटक सरोवर नगरी नैनीताल का रुख कर रहे हैं. नैनीताल आने से पहले पर्यटकों को नैनीताल में एंट्री करने से पहले काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस उन पर्यटकों को शहर में प्रवेश करने दे रही है, जिन लोगों के पास पहले से होटल की बुकिंग्स हैं. जिन पर्यटकों के पास बुकिंग नहीं है, उन लोगों को पुलिस नैनीताल रूसी बाईपास पर रोक रही है. जिसके चलते शहर के प्रवेश द्वार पर घंटों तक लंबा जाम लग रहा है. ऐसे में नैनीताल-हल्द्वानी, कालाढूंगी-नैनीताल रोड पर घंटों तक पर्यटक जाम में फंस रहे हैं. जिसके चलते नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.