उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में जी-20 समिट से उत्तराखंड के पर्यटन कारोबार को मिली रफ्तार, नैनीताल में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब

G20 summit Delhi देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण तीन दिनों की छुट्टियां घोषित की गई है. इसके अलावा विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के कारण दिल्ली में ज्यादा सख्ती की गई है. कई क्षेत्रों को बंद किया गया है. ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटकों ने उत्तराखंड का रूख किया है. नैनीताल में वीकेंड पर सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा है, जिससे उत्तराखंड के होटल व्यापारी काफी खुश है. Nainital News

nainital
nainital

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2023, 6:17 PM IST

नैनीताल:जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण देश की राजधानी दिल्ली में अधिकाश संस्थाएं बंद है. ऐसे में अपनी छुट्टियां बिताने के लिए दिल्ली के लोग सरोवर नगरी नैनीताल का रूख कर रहे है. यही कारण है कि इन दिनों नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी हुई है.

पर्यटन कारोबारियों की माने तो नैनीताल समेत मुक्तेश्वर में 80 प्रतिशत तक कमरे बुक हो चुके है. ऐसा ही कुछ हाल मसूरी में भी देखने को मिल रहा है. यहां भी बड़ी संख्या में दिल्ली से पर्यटक पहुंच रहे है. होटल कारोबारियों ने बताया कि इन दिनों नैनीताल सुना पड़ा हुआ था, लेकिन दिल्ली में तीन दिनों की छुट्टी के बाद पर्यटकों ने पहाड़ी क्षेत्रों का रूख किया. इसके बाद यहां के पर्यटन कारोबार को नई जान सी मिल गई.
पढ़ें-G20 Leaders Summit : भारत को बड़ी सफलता, जी20 ने नई दिल्ली लीडर्स समिट घोषणा को अपनाया, जानिए क्या है इसमें खास

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने बताया कि दिल्ली में आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन को देखते हुए नैनीताल समेत आसपास के अधिकांश होटलों में 80% होटल फूल होने लगे हैं. पर्यटन की भीड़ के कारण नैनीताल की मॉल रोड पर शाम को लंबा जाम लग गया था, जिससे पर्यटकों थोड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.

नैनीताल की नैनी झील.

इसके अलावा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग, भवाली राजमार्ग और हाईकोर्ट समेत अन्य सड़कों पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है. वाहन रेगते हुए नजर आ रहे थे. नैनीताल में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस वाहनों को शहर के बाहर रुषी बायपास रोक रही है, ताकि शहर में जाम न लग सके.

वहीं, नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटक नैनी झील में नौकायन का जमकर लुफ्त उठा रहे है. इसके अलावा केव गार्डन, स्नो व्यू और लवर्स पॉइंट भी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ के बाद होटल कारोबारी भी अब खुश नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details