उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवहन व्यवस्थाओं ने 'फीका' किया थर्टी फर्स्ट का जश्न, नये साल पर नैना देवी पहुंचे पर्यटक - , नैना देवी मंदिर लेटेस्ट न्यूज

नैनीताल पहुंचे देशभर के पर्यटकों ने आज मां नैना देवी मंदिर में जाकर अपने साल के पहले दिन की शुरुआत की.

large number of tourists reached Naina Devi temple on the occasion of New Year
नैना देवी मंदिर पहुंचे पर्यटक,

By

Published : Jan 1, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 8:07 PM IST

नैनीताल: थर्टी फर्स्ट मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचे. बड़े ही उत्साह के साथ सरोवर नगरी में 2020 को विदाई दी गई. हालांकि, नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों को परिवहन विभाग के कारण दिक्कतें झेलनी पड़ी. उन्हें देर शाम वापसी के लिए बस स्टाप पर बसों के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, थर्टी फर्स्ट के अगले दिन यहां पहुंचे पर्यटकों ने मां नैना देवी के दर्शनों के साथ नये साल की शुरुआत की.

परिवहन व्यवस्थाओं ने 'फीका' किया थर्टी फर्स्ट का जश्न

नैनीताल पहुंचे देशभर के पर्यटकों ने आज मां नैना देवी मंदिर में जाकर अपने साल के पहले दिन की शुरुआत की. पर्यटकों का कहना था कि उन्होंने मां नैना देवी के मंदिर के बारे में काफी सुना था. इस बार उन्हें नैनीताल आने का मौका मिला. नैनीताल आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने आज मां नैना देवी के मंदिर में आकर मां का आशीर्वाद लिया.

नैना देवी मंदिर पहुंचे पर्यटक

ये भी पढ़ें:मसूरी में नए साल पर पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, दिखा कोरोना का असर

पर्यटकों के साथ-साथ नैनीताल के स्थानीय लोगों ने भी मां नैना देवी के मंदिर में जाकर मत्था टेका. इस दौरान सभी ने मंगलकामना की मनौती मांगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

बता दें कि नैनीताल के लोग मां नैना देवी को अपनी कुलदेवी मानते हैं. जिस वजह से स्थानीय लोगों की मां नैना देवी के प्रति अगाध आस्था है. स्थानीय लोग तीज त्योहारों के मौके या शुभ कार्य के मौके पर मां नैना देवी के मंदिर में जाकर अपने जीवन की शुरुआत करते हैं. यही कारण है कि आज भी स्थानीय लोगों के साथ साथ देश और दुनिया से घूमने आए पर्यटकों ने मां नैना देवी के मंदिर में जाकर माथा टेका और मन्नत मांगी.

पर्यटकों को नहीं मिली बस

बस के लिए जूझते लोग

वहीं, नये साल के मौके पर सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आने पर्यटक परिवहन विभाग की व्यवस्था से परेशान दिखे. रोडवेज प्रशासन द्वारा पर्यटकों के आने जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिस वजह से नैनीताल आने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. बस स्टेशन में बसें ना होने से पर्यटकों को मजबूरन टैक्सी का सहारा लेना पड़ रहा है. टैक्सी चालक पर्यटकों से मनमाना दाम वसूल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

महिलाओ और बच्चों को हुई दिक्कतें

थर्टी फर्स्ट और नए साल के मौके पर सैकड़ों पर्यटक देर शाम जब वापस अपने घर लौटने लगे तो उन्हें बसें नहीं मिली. जिस वजह से पर्यटक परेशान रहे. रोडवेज की इस बदइंतजामी के कारण महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई. नैनीताल घूमने पहुंची कुछ युवतियों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही के चलते यहां पर अव्यवस्था बनी है.

Last Updated : Jan 1, 2021, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details