हल्द्वानी: उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में ठंड और कोहरे के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है.वहीं हल्द्वानी के साथ-साथ पहाड़ों पर इन दिनों चटक धूप खिल रही है. जिसके चलते मैदानी क्षेत्र के पर्यटक पहाड़ों पर पहुंच कर गुनगुनी धूप का मजा ले रहे हैं.
हिल स्टेशनों में बड़ी सैलानियों की आमद, नैसर्गिक सौंदर्य और गुनगुनी धूप का उठा रहे लुत्फ - Nainital Tourist Places
Nainital Tourist Places कुमाऊं के हिल स्टेशनों में सैलानी गुनगुनी धूप का लुत्फ उठा रहे हैं. सुबह से ही पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का भारी भीड़ देखने को मिल रही है. क्योंकि इन दिनों मैदानी क्षेत्रों को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है और कड़ाके की ठंड बढ़ गई है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 8, 2024, 9:23 AM IST
|Updated : Jan 8, 2024, 9:57 AM IST
बात हल्द्वानी और नैनीताल के साथ-साथ अन्य पहाड़ों की करें तो पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों चटक धूप खिल रही है. पहाड़ों पर सुबह शाम की ठंड के बीच पूरे दिन लोग धूप का आनंद ले रहे हैं.पहाड़ों पर धूप खिलने से पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. लेकिन पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी नहीं होने के चलते किसानों के सामने भी संकट खड़ा हो गया है. बर्फबारी नहीं होने से जहां बागवानी को नुकसान पहुंच रहा है तो वहीं बारिश नहीं होने से मैदानी क्षेत्रों में गेहूं के साथ-साथ अन्य फसलों को नुकसान होने की संभावना बनी है.
पढ़ें-उत्तराखंड के मैदानी जिलों में कोहरे का प्रकोप, प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम का सूरते हाल
स्थानीय लोगों के मुताबिक उत्तराखंड में अब लगातार मौसम में परिवर्तन हो रहा है, जहां दिसंबर और जनवरी माह में पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश होती थी. लेकिन जनवरी का महीना आ चुका है कहीं से भी बारिश और बर्फबारी के आसार नहीं लग रहे हैं. ऐसे में अगर पहाड़ों पर बारिश नहीं हुई तो बागवानी को काफी नुकसान पहुंच सकता है. बात हल्द्वानी की करें तो हल्द्वानी का तापमान दिन में 15 डिग्री से लेकर 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. जबकि रात का तापमान 10 डिग्री तक रह रहा है. कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर के साथ-साथ तराई के क्षेत्रों में कोहरे के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कोहरे के चलते अधिकतर ट्रेनें लेट चल रही हैं.