रामनगर:शहर में लंगूरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. लंगूर कई लोगों पर हमला कर घायल कर चुके हैं. जिससे स्थानीय लोग खौफजदा हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द लंगूर के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
रामनगर क्षेत्र में पिछले 3 दिन से शहर के अलग-अलग हिस्सों में लंगूर के आतंक से लोग परेशान हैं. शिकायत के बाद एक लंगूर को वन विभाग ने पकड़ लिया है, जबकि दूसरा लंगूर कई लोगों पर हमला बोल चुका हैं, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं, वहीं बच्चों का खेलना बंद हो गया है.वहीं बीते दिन लंगूर ने कोर्ट परिसर में एक अधिवक्ता पर हमला कर घायल कर दिया. अधिवक्ता धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि वो कोर्ट परिसर के बाहर खड़े थे, इसी बीच एक लंगूर उनके पीछे पड़ गया. लंगूर से बचने के लिए वो कोर्ट परिसर से कुछ दूर स्थित खताड़ी पुलिस चौकी में घुस गए, लेकिन लंगूर ने चौकी के अंदर घुस कर उन पर हमला कर लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद लंगूर ने कोर्ट परिसर में भी जमकर उत्पात मचाया.