नैनीताल: प्रदेश में भारी बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं. इस कारण पहाड़ की लाइफलाइन पटरी से उतर गई है. वहीं भारी बारिश से नैनीताल की ठंडी सड़क पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. मार्ग पर भूस्खलन होने से पहाड़ी के ऊपर बने कॉलेज के छात्रावास पर खतरा मंडराने लगा है. हालांकि प्रशासन के द्वारा ठंडी सड़क पर आवाजाही पर रोक लगाई गई है. इसके बावजूद लोग जबरन सड़क पर आवाजाही कर रहे हैं.
गौर हो कि भारी बारिश के चलते अब नैनीताल की ठंडी सड़क पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. बीते तीन दिनों से लगातार पाषाण देवी मंदिर के पास पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है. इससे पहाड़ी के ऊपर बने कुमाऊं विश्वविद्यालय के केपी व एसआर छात्रावास भी खतरे की जद में आ गये हैं. लगातार हो रहे भूस्खलन से अब पहाड़ी पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ने लगी हैं, जो कभी भी किसी बड़े खतरे को न्योता दे सकती हैं.
पढ़ें-ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही शुरू, NH-9 स्वाला के पास बंद