नैनीताल:नगर के सूखा ताल क्षेत्र में एक महिला ने मकान मालिक पर उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. महिला ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया. ऐसे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि वह सूखा ताल क्षेत्र में रामदास के घर बीते कुछ वर्षों से अपने परिवार के साथ किराए में रहती हैं. बीती 18 सितंबर की सुबह करीब आठ बजे जब वह अपने काम से लौटकर घर वापस आई. तो उसने कमरे में देखा कि मकान मालिक उसकी बेटी के साथ कुढ अश्लील हरकत कर रहा था. ऐसे में उसे देखते ही मकान मालिक माफी मांगने लगा और बाहर चला गया.