हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र आजाद नगर से शनिवार रात 10 बजे लालकुआं कोतवाली के पास हुए अपहरण कांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अपहृत युवती को पुलिस ने काठगोदाम क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सोनू और उसके जीजा कफील अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
लालकुआं कोतवाली के पास देर रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद परिवार के साथ टहल रही युवती का आरोपी सोनू और कफील अहमद ने फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया. जिसके बाद वे उसे कार में बिठाकर काठगोदाम ले गये. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने 6 टीमें लड़की की तलाश में लग गई थी. जैसे पुलिस ने मामले की जांच की तो जानकारी मिली कि अपहृत युवती को कार में बंधक बनाकर ले जाने वाले दोनों युवक उसके जानने वाले हीं हैं.
पढ़ें- हल्द्वानी: लालकुआं से युवती का अपहरण, परिजनों ने किया हंगामा