उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया अपहरण कांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - police revealed kidnapping case in 24 hours

लालकुआं कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपहरण कांड का खुलासा कर दिया है. अपहरण कांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Lalkuan  police revealed kidnapping case in 24 hours
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया अपहरण कांड का खुलासा

By

Published : Sep 6, 2020, 11:11 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 11:23 AM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र आजाद नगर से शनिवार रात 10 बजे लालकुआं कोतवाली के पास हुए अपहरण कांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अपहृत युवती को पुलिस ने काठगोदाम क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सोनू और उसके जीजा कफील अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

24 घंटे के अंदर कर दिया अपहरण का खुलासा.


लालकुआं कोतवाली के पास देर रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद परिवार के साथ टहल रही युवती का आरोपी सोनू और कफील अहमद ने फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया. जिसके बाद वे उसे कार में बिठाकर काठगोदाम ले गये. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने 6 टीमें लड़की की तलाश में लग गई थी. जैसे पुलिस ने मामले की जांच की तो जानकारी मिली कि अपहृत युवती को कार में बंधक बनाकर ले जाने वाले दोनों युवक उसके जानने वाले हीं हैं.

पढ़ें- हल्द्वानी: लालकुआं से युवती का अपहरण, परिजनों ने किया हंगामा

मामले में अपहृत युवती के परिजनों की भूमिका और अन्य सवालों के जवाब अभी जांच में होनी बाकी है. आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:बेरोजगारों के समर्थन में उतरे हरीश रावत, घंटी बजाकर जताया विरोध

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा है कि 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है. मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को आईजी कुमाऊं ने 5000 रु. और एसएसपी ने ढाई हजार रु. का इनाम दिया.

ये भी पढ़ें:पहाड़ों में वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य सेवाएं, डंडी-कंडी के सहारे जीवन

बता दें शनिवार देर रात वार्ड नंबर 4 आजाद नगर की रहने वाली 20 वर्षीय युवती को अपहरणकर्ताओं ने कोतवाली के पास से उठा लिया था. जिसके बाद देर रात युवती के परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया था.

Last Updated : Sep 7, 2020, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details