हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस (Haldwani Lalkuan Police) ने एक स्मैक तस्कर (Smack Smuggler Arrest) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 316 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्टीय मार्केट में 40 लाख रुपए कीमत आंकी जा रही है. पकड़ा गया आरोपी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में नशे की तस्करी के कारोबार में लिप्त रहा है.
एसएसपी पंकज भट्ट (Haldwani SSP Pankaj Bhatt) ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 30 फर्स्ट की रात्रि को लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा उधम सिंह नगर चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार एक युवक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से 316 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम शेर सिंह है, जो अलीगंज बरेली का रहने वाला है और स्मैक को वह खुद बनाता था. आरोपी ने बताया कि स्मैक की कट पाउडर और पावर पाउडर को बरेली निवासी तस्कर राम सिंह मौर्य से खरीद कर एक केमिकल मिलाकर स्मैक तैयार करता था.