हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक चरस तस्कर (Charas smuggler) को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 1 किलो चरस बरामद की गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.
लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई तो उसके बैग से 1 किलो चरस बरामद की गई. आरोपी का नाम मो. फरमान है जो उधम सिंह नगर रुद्रपुर का रहने वाला है.