उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम से मिले बीजेपी के विधायक - लालकुआं विधायक नवीन दुम्का न्यूज

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी दोबारा धान खरीद केंद्र खोलने की मांग उठाई है. अब बीजेपी विधायकों ने भी इसी मसले पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की है.

dehradun
सीएम से मिलते हुए बीजेपी विधायक.

By

Published : Nov 24, 2020, 4:35 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने रामनगर विधायक दिवान सिंह बिष्ट, नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश गजरौला के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से देहरादून में मुलाकात की.

इस दौरान उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र से सरकारी धान क्रय केंद्र में धान खरीद को दोबारा चालू करवाने के साथ गौला और नन्दौर में खनन को अधिक व्यवहारिक व रोजगारपरक बनाने के सम्बन्ध में चर्चा की. मुख्यमंत्री ने तत्काल शासन स्तर के उच्च अधिकारियों को इस पर निर्णय लेने के निर्देश दिए. बाद में अधिकारियों से इन विषयों के अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र व्यक्तियों के सफेद कार्ड बनाने व राशनकार्ड ऑनलाइन होने में आ रही दिक्कतों व सौर ऊर्जा चालित तार फैन्सिंग का दायरा पूरे विधानसभा में बढ़ाने के बावत वार्ता की.

पढ़ें-किसानों का ध्यान रखना सरकार की जिम्मेदारी, फिर खोलें धान खरीद केंद्र: इंदिरा

विधायक दुम्का ने बताया कि मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद धान खरीद तत्काल प्रारम्भ करने की कार्रवाई हो रही है. गौरतलब है कि पिछले दिनों कई इलाकों में धान क्रय केंद्र में खरीद बंद हो गई थी. लिहाजा काश्तकारों ने तत्काल किसानों के लिए धान खरीद केंद्र खोलने की मांग की थी. कई किसान अपना धान नहीं बेच पाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details