हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने विधानसभा की सदस्यता लेने के बाद जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. मोहन सिंह बिष्ट ने अपना इस्तीफा नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को सौंपा. इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास पर व्यापक चर्चा की.
डॉ. मोहन सिंह बिष्ट में कहा कि विधायक बनने के बाद जिला पंचायत सदस्य से इस्तीफा देना संविधानिक दायित्व है. इसलिए विधायक बनने के बाद उन्होंने जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दिया है. गौरतलब है कि मोहन सिंह बिष्ट लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बरेली रोड से जिला पंचायत सदस्य थे. मोहन सिंह बिष्ट लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भारी मतों से हराकर प्रदेश में सुर्खियां बटोर चुके हैं.